मेरठ में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई. आयोजकों ने न तो कुर्सियों का इंतजाम किया, न ही कोई उचित व्यवस्था. स्टूल पर माइक रख दिया गया और पत्रकारों ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया. हालात तब बिगड़ गए जब बाबा के चाहने वाले जबरन सेल्फी खिंचवाने के लिए घुस आए. धक्का-मुक्की और तेज शोरगुल के बीच बाबा बेबस नजर आए. उनके चेहरे से साफ झलक रहा था कि वह मन ही मन कह रहे हों “हे बजरंगबली! यह किन प्राणियों के बीच फंसा दिया?”

हालांकि जैसे तैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें उन्होंने कहा कि हम मेरठ की पुण्य भूमि पर आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर हिंदुत्व की क्रांति इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां पर एक बयान दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि हम करीब 40-42 प्रतिशत हैं और बोले कि हम बोटी-बोटी कर देंगे. इसको सुनकर हमारे मन में पीड़ा उत्पन्न हुई थी. यह देश संविधान से चलेगा, ये देश हनुमान से चलेगा, ये देश सनातनी एकता से चलेगा.
इसे भी पढ़ें : CM योगी के स्टेट प्लेन में आई खराबी, अधिकारियों में मचा हड़कंप, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे विश्व में एकमात्र सनातन धर्म ऐसा जो तृतीय विश्व युद्ध से पूरी दुनिया को बचा सकता है. उसी की चर्चा को लेकर हम मेरठ आए हैं.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें