राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुले में बिक रहे मांस, चिकन, मछली जैसे मांसाहारी उत्पादों की दुकानों को चैत्र नवरात्रि 2025 पर बंद रखने की मांग उठी है। भोपाल की संस्था भारत रक्षा मंच ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पत्र लिखकर नवरात्रि पर 9 दिनों तक मांस मछली की दुकानें बंद रखने को कहा है।

नवरात्रि में मीट दुकानें बंद हों, रमजान में भी बंद हों शराब दुकानेंः बीजेपी विधायक बोले- कांग्रेस, सपा, बसपा समझाएं

संस्था ने लिखा कि खुले में जगह-जगह लटके मांस से नवरात्र पर हिंदुओं, श्रद्धालुओं और उपवास रखने वालों की भावनाएं आहत होती हैं। साथ ही संस्था ने कलेक्टर को लिखे पत्र में पूर्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से नियम विरुद्ध खुले में चल रही मांस मछली की दुकानों के संबंध में दिए गए निर्देशों का भी हवाला दिया है। इधर इस मांग का समर्थन संस्कृति बचाओ मंच ने भी किया है। मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि- पूरे नौ दिन मांस-मटन की दुकानें बंद होना चाहिए।
नौ दिन तक पवित्रता से अनुष्ठान होता है। नौ दिन तक माता की आराधना होती है। इस मांग को लेकर हम ज्ञापन देने जा रहे हैं।

27 मार्च महाकाल आरती: भांग, चंद्र और ड्रायफ्रूट से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H