शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंच से हाथ जोड़कर नेताओं से मतभेद खत्म करने की अपील की है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले मंच पर बैठे नेताओं को पंजा लड़ाई बंद करना चाहिए। पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की बात कही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से नेताओं से गुटबाजी खत्म करने की अपील की है। पटवारी ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि सारे सीनियर नेता पुरानी बातें भूलें। पिछली बार के छिलके उतारते रहे तो हमारा भविष्य उज्जवल नहीं होगा। अजय सिंह, राजेंद्र सिंह और सिद्धार्थ कुशवाहा आप तीनों से हाथ जोड़कर निवेदन है पिछली बातें भूल जाएं और पार्टी का भविष्य बनाएं। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी विंध्य संभाग के दौरे पर है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सतना जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान नेताओं से गुटबाजी को लेकर ये बातें कही है।
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा का है 52 किलो Gold-11 करोड़ कैश: ED ने किया बड़ा खुलासा, 100.36 करोड़ की संपत्ति कुर्क
अजय सिंह ने भी सुनाया दुखड़ा
वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक अजय सिंह ने पुरानी बातें छोड़ आगे बढ़ने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सोचते हैं नेता आपस में लड़े और कार्यकर्ता ना लड़े। पहले मंच पर बैठे नेताओं को पंजा लड़ाई बंद करना चाहिए। अजय ने कहा कि मैं सतना से लोकसभा चुनाव लड़ा सबको पता है किसने मुझे हराया। वो मंच पर बैठे है। रीवा, सतना का नाम सुन प्रदेश प्रभारी नहीं आता यहां आने पर महासचिव को बुखार आ जाता था।
ये भी पढ़ें: ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली स्थिति में कर्ज संकट’, पूर्व CM कमलनाथ का करारा प्रहार, कहा- MP में विकास के नाम पर घोटाला हो रहा
पटवारी ने स्वीकार की गुटबाजी!
मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी सालों से जगजाहिर है। हालंकि कांग्रेस नेता इसे कभी स्वीकार नहीं करते थे। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर खुलेआम नेताओं से मतभेद दूर करने की अपील की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पीसीसी चीफ ने खुलेआम कहा था कि कांग्रेस पार्टी में एक कैंसर है और वो है गुटबाजी का।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें