भुवनेश्वर : कांग्रेस की ओडिशा इकाई ने आज राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर ओडिशा विधानसभा का घेराव करने के लिए भुवनेश्वर में विरोध रैली निकाली।
पार्टी राज्य में भाजपा सरकार के पिछले आठ महीनों के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए एक समिति के गठन की मांग कर रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां राम मंदिर से मार्च निकालकर विधानसभा की ओर कूच किया। यहां लोअर पीएमजी में कांग्रेस कार्यकर्ता एक बैठक के लिए एकत्र हुए, जहां पार्टी नेताओं ने उन्हें संबोधित किया।

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभा परिसर की ओर जाने से रोकने के लिए लोअर पीएमजी में बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
कई कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने रैली में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर की ओर जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्थानों पर हिरासत में लिया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस कार्यकर्ताओं को रोककर विरोध को बाधित करने की कोशिश कर रही थी।

सदन में उनके अभद्र व्यवहार के कारण कांग्रेस के सभी 14 विधायकों को सात दिनों के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। विधायक समिति के गठन की मांग को लेकर सदन में प्रदर्शन कर रहे थे।
कांग्रेस की रैली के कारण शहर में जनपथ पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई, खास तौर पर राम मंदिर चौराहे से मास्टर कैंटीन चौराहे तक।

- RIL Share Price Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर बुलिश हुए ग्लोबल ब्रोकरेज, क्या फिर दौड़ेगा शेयर
- कैलाश देवबिल्ड कंपनी के तीन डायरेक्टर पर शिकंजा: 226 करोड़ का टेंडर हड़पने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल, EOW ने दर्ज किया केस
- दिल्ली में ‘स्पेशल-5’ की बड़ी वारदात: पुलिस की वर्दी पहनकर दुकान से 1 करोड़ का सोना लेकर फरार
- अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नहीं जाना होगा हल्द्वानी या देहरादून, पिथौरागढ़ में आकार ले रहा राज्य का ‘Model Medical Institute’
- सिरमौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी से निष्कासित: नशीला पदार्थ बेचते वीडियो हुआ था वायरल, BJP ने जीतू पटवारी पर दागे सवाल


