लखनऊ. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनको सपा बहादुर की उपाधि दी है. समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रहा योगी सरकार का सिस्टम! फूड पॉइजनिंग से मानसिक रूप से विक्षिप्त 2 बालिकाओं की गई जान, 20 से अधिक भर्ती

योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महान लेखक मुंशी प्रेमचंद के एक लेखन को अपने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, किसान, ख़ासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है.

इसे भी पढ़ें- सरप्राइज, सरप्राइज, सरप्राइज… बाहों में बाहें डालकर आशिकी लड़ा रहा था प्रेमी जोड़ा, फिर गांव ने पकड़कर जो किया…

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है. सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्तवादी में तब्दील होना तय है.

क्या कहा था अखिलेश यादव ने?

बीते दिन कन्नौज में अखिलेश यादव ने एक बयान देते हुए कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे.