IPL 2025, SRH vs LSG: Avesh Khan लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़ गए हैं. घुटने की चोट के कारण वो पहला मैच नहीं खेल पाए थे. शार्दूल और आवेश की जोड़ी SRH के ओपनर्स को आउट कर सकती है.

IPL 2025, SRH vs LSG: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 10 टीमें एक खिताब के लिए मैदान पर दम दिखा रही हैं. 22 मार्च से शुरू हुए 18वें सीजन में अब तक 6 मैच पूरे हो गए हैं. 7वां मुकाबला आज यानी 27 मार्च को होने जा रहा है. यह मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा. मैच हैदराबाद में होना है, जहां रनों की बारिश होती है. यह मैच SRH का होमग्राउंड है, इसलिए यहां हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है.

SRH टीम के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी तबाही मचाती नजर आती है. इन दोनों को रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि दोनों बेखौफ और निडर होकर बैटिंग करते हैं. लखनऊ की टीम में इस मैच से वापसी करने जा रहा स्टार गेंदबाज इस जोड़ी की काट हो सकता है. आइए जानते हैं यह हीरो आखिर है कौन.

हेड और अभिषेक की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकते हैं शार्दुल ठाकुर

इस सीजन के पहले मैच में लखनऊ का दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में गेंदबाजी LSG के लिए कमज़ोर कड़ी साबित हुई थी. पावरप्ले में शार्दुल ठाकुर द्वारा 2 विकेट लेने के बाद भी LSG मौके को भुना नहीं पाई, लेकिन हैदराबाद में एक बार फिर LSG को शार्दुल से आस होगी. यह खिलाड़ी काव्या मारन की टीम SRH की ओपनिंग जोड़ी का काम तमाम कर सकता है.

अभिषेक शर्मा को पहले भी दे चुके हैं चकमा

आंकड़ों पर नजर डालें तो शार्दुल ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 6 T20 पारियों में 2 बार अपना शिकार बनाया है. अभिषेक इस दौरान शार्दुल के खिलाफ 12.5 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना पाए हैं. इसलिए माना जा रहा है कि शार्दूल आज के मैच में भी अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं.

ट्रेविस हेड का शिकार कर सकता है ये गेंदबाज

अगर अभिषेक को शार्दुल ने आउट कर दिया तो SRH के पास ट्रैविस हेड जैसा आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है. इस खिलाड़ी के लिए टीम में वापसी कर रहे आवेश खान खतरा बन सकते हैं. आवेश ने पहला मैच मिस किया था, लेकिन अब वो फ़िटनेस टेस्ट पास करने के बाद LSG के दल के साथ जुड़ चुके हैं. आज के मैच की प्लेइंग 11 में वो नजर आ सकते हैं. आवेश चार T20 पारियों में दो बार हेड को अपना शिकार बना चुके हैं.

SRH Probable Playing 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह

LSG Probable Playing 11: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, प्रिंस यादव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H