राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी... ईद से पहले सलमान खान को मिली ये खास वॉच

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर के साथ-साथ अपनी नई घड़ी को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं.

इस घड़ी में राम मंदिर की झलक देखने को मिल रही है.

चलिए जानते हैं कि इस घड़ी में क्या-क्या खास है.

सलमान को उनकी बहनों और मां ने एक नई वॉच गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये है.

भगवा रगं की बेल्ट वाली इस घड़ी के अंदर भगवान राम के ठीक नीचे हनुमान भी बने हुए हैं. जो इस घड़ी की खासियत को और बढ़ाते हैं.

इन सबसे ऊपर जो गौर करने वाली बात है, वो ये है कि घड़ी के डाइल पर जय श्री राम लिखा हुआ है.

जैकब एंड कंपनी की इस घड़ी का नाम भी राम जन्मभूमि रखा गया है. ये एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन घड़ी है

बचपन से गाए माता के जगराते, आज इस सिंगर का ऑस्ट्रेलिया तक है जलवा