बागपत. शेयर बाजार में लाखों रुपए का नुकसान होने के बाद हेड कांस्टेबल की पत्नी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने अपने मौत की वजह लिखी है. पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- सरप्राइज, सरप्राइज, सरप्राइज… बाहों में बाहें डालकर आशिकी लड़ा रहा था प्रेमी जोड़ा, फिर गांव ने पकड़कर जो किया…

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र खानपुर लुहारी गांव का है. यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल की पत्नी ने शेयर बाजार में 13 लाख रुपए लगाए थे, जो किसी निवेशक ने दी थी. जो डूब गया. जिसके बाद निवेशक अपने पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगा. जिससे तंग आकर महिला ने मौत के रास्ते को चुना और फांसी लगाकर जान दे दी. महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे का इलाज होता है! ‘नकारा सिस्टम’ के नाक नीचे चल रहा लूट का खेल, पैसों के लिए मरे इंसान का हुआ ट्रीटमेंट, उसके बाद जो हुआ…

सुसाइड नोट में महिला ने लिखा, देव नाम का एक क्लाइंट है. जिसने पिछले साल लास्ट ईयर तक 13.50 लाख रुपए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए दिए थे. जिसमें से क्लाइंट को 6 लाख वापस दे दिए हैं और बाकी के पैसे का शेयर मार्केट में नुकसान हो गया है. जब बत क्लाइंट को बताई तो उसने बोल मुझे सारा पैसा वापस चाहिए. अगर नहीं मिला तो तुम्हें बर्बाद कर दूंगा और तुम्हारे फैमिली को जान से मार दूंगा. यदि ये बात किसी औऱ को बताई तो अच्छा नहीं होगा. जिसके बाद मैं परेशान हो गई थी और यह बात मैं अपने पति को भी नहीं बता पाई. मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती थी, लेकिन मैं बहुत मजबूर हो गई थी. उसनी मेरा व्हाट्सएप भी हैक कर लिया था. सारा मैसेज भी खुद ही करता है, ताकि सब बोल सकें कि मैं गलत हूं. मेरे जाने के बाद मेरी फैमिली का ध्यान रखना.