आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवारों का कुनबा अब बढ़ रहा है। यहां की आबोहवा में चीते और उनके शावक पूरी तरह से घुलमिल गए हैं। अभी हाल ही में मादा चीता ने यहां शावकों को भी जन्म दिया है। ऐसा में यहां माहौल बेहद खुशनुमा है। वहीं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कूनो के चीता प्रोजेक्ट पर खुशी जाहिर की है। 

READ MORE: मऊगंज घटना मे शहीद हुए ASI के परिवार से मिले CM डॉ मोहन, सौंपा 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक  

केंद्रीय वन मंत्री ने कूनो में जन्मे शावकों की तस्वीरें अपने X हैंडल में साझा करते हुए लिखा कि भारतीय धरती पर जन्मे दो-दो महीने के शावक बंद प्राकृतिक क्षेत्र में अपनी मां चीता वीरा से जीवन रक्षा के गुर सीख रहे हैं। वहीं गामिनी के एक वर्षीय चार शावक कुनो के परिदृश्य की खोज कर रहे हैं,  भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारा वन्यजीवन निरन्तर फलता-फूलता रहे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H