Bihar Weather: बिहार में अब हॉट डे और लू जैसी फिलिंग आने लगी है. 27 मार्च को राजधानी पटना सहित कई जिलों में तेज धूप के साथ दोपहर के समय जोरदार हवा चल रही थी. इस वजह से दोपहर के समय लू वाली फीलिंग आ रही थी. इधर तापमान भी कई जिलों में 40°C के आस पास है. अभी से बिहार के लोगों का गर्मी से हाल बेहाल होने लगा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में हॉट मौसम रहने की संभावना है. साथ ही ताममान में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आज का मौसम
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 28 मार्च को कैमूर, बक्सर, भोजपुर औरंगाबाद, पटना, रोहतास, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल, जहानाबाद, गया, जमुई और बांका जिलों में अधिकतम तापमान 38-40°C (सामान्य से अधिक) रहने का पूर्वानुमान है. अन्य भागों में अधिकतम तापमान 34-36°C के बीच रहने की संभावना है.
तापमान में वृद्धि
अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में 30 किमी प्रति घंटा तक की तेज हवा चल सकती है. राज्य के दक्षिण एवं उत्तर-पश्चिम भागों में हवा की दिशा पूर्वी रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में 3°C तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें