दिल्ली के मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने की संभावना है. इसे शिव विहार के नाम से जाना जा सकता है. इस संबंध में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली विधानसभा में नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पेश करने वाले हैं.

विधानसभा में चल रहे बजट सत्र की कार्यसूची के अनुसार, विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट एक निजी सदस्य प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे. इस प्रस्ताव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार विधानसभा क्षेत्र रखने का सुझाव दिया जा सकता है, जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.

चुनाव प्रचार के दौरान नाम बदलने का किया था वादा

मोहन सिंह बिष्ट ने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान यह उल्लेख किया था कि मुस्ताबाद में हिंदू समुदाय की संख्या अधिक है, जो इस क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी रखना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि यदि दिल्ली में उनकी सरकार बनती है, तो इस स्थान का नाम अवश्य बदला जाएगा. मुस्ताबाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित है, जहां फरवरी 2020 में विधानसभा चुनावों के बाद गंभीर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी.

मुस्तफाबाद के त्रिकोणीय मुकाबले में मोहन ने मारी बाजी

हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के विधायक बिष्ट ने ‘आप’ के उम्मीदवार अदील अहमद खान को 17,000 से अधिक मतों से पराजित करते हुए मुस्तफाबाद सीट पर विजय प्राप्त की. इस त्रिकोणीय मुकाबले में दंगा आरोपी और ‘आप’ के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम के उम्मीदवार के रूप में शामिल थे.

दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. 2013 से दिल्ली पर शासन कर रही आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा और अब उसे विपक्ष में बैठना होगा.

दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. 2013 से दिल्ली पर शासन कर रही ‘आप’ को केवल 22 सीटों के साथ विपक्ष में रहना पड़ा है. उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में फरवरी 2020 में विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद सीएए और एनआरसी के विरोध में गंभीर सांप्रदायिक हिंसा हुई, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए.