Rajasthan News: सोने की तस्करी के चौंकाने वाले मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तस्कर नई-नई तरकीबें अपनाकर कानून से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन कड़ी निगरानी के चलते पकड़ में आ ही जाते हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां रियाद (सऊदी अरब) से आए एक यात्री के पास से 70 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ। चौंकाने वाली बात यह थी कि उसने यह सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
गुरुवार (27 मार्च) को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने आरोपी यात्री की तलाशी शुरू की। यात्री के साथ आए अजय फगेड़िया नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे इस तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
एक्स-रे से खुला राज
जब यात्री को कस्टम जांच के लिए रोका गया तो उसके पास से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। हालांकि, अधिकारियों को उसके व्यवहार पर शक हुआ। कोर्ट की अनुमति लेकर जब उसका एक्स-रे किया गया, तब गुप्तांग में छिपाए गए सोने का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे सोना लाने के लिए तस्करी गिरोह द्वारा 10,000 से 20,000 रुपये दिए जाते हैं।
सोने की तस्करी का मास्टरमाइंड फगेड़िया गिरफ्तार
आरोपी ने खुलासा किया कि उसके साथ आया अजय फगेड़िया ही इस तस्करी नेटवर्क का सरगना है। फगेड़िया विदेशों से सोना लाने के लिए लोगों को पैसे देकर तस्करी करवाता है। पुलिस और कस्टम विभाग अब इस पूरे गिरोह की जांच में जुट गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Airtel Network Issue: क्या आपको भी कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही है कॉलिंग में दिक्कत? जानें क्या है वजह
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरी फॉल सीलिंग: पर्चा बनवाने के लिए खड़ी बच्ची घायल, दसवीं बार हुई यह घटना
- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ में 16 हजार NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही प्रभावित..
- Baaghi 4 का पहला गाना Guzaara हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आई Tiger Shroff और Harnaaz Kaur Sandhu की रोमांटिक केमिस्ट्री …
- नकली तेल पर गिरी गाज: पतंजलि ब्रांड ‘महाकोष’ की नकल करने वाली कंपनी पर लीगल टीम ने की कार्रवाई