Rajasthan News: सोने की तस्करी के चौंकाने वाले मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तस्कर नई-नई तरकीबें अपनाकर कानून से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन कड़ी निगरानी के चलते पकड़ में आ ही जाते हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां रियाद (सऊदी अरब) से आए एक यात्री के पास से 70 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ। चौंकाने वाली बात यह थी कि उसने यह सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
गुरुवार (27 मार्च) को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने आरोपी यात्री की तलाशी शुरू की। यात्री के साथ आए अजय फगेड़िया नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे इस तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
एक्स-रे से खुला राज
जब यात्री को कस्टम जांच के लिए रोका गया तो उसके पास से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। हालांकि, अधिकारियों को उसके व्यवहार पर शक हुआ। कोर्ट की अनुमति लेकर जब उसका एक्स-रे किया गया, तब गुप्तांग में छिपाए गए सोने का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे सोना लाने के लिए तस्करी गिरोह द्वारा 10,000 से 20,000 रुपये दिए जाते हैं।
सोने की तस्करी का मास्टरमाइंड फगेड़िया गिरफ्तार
आरोपी ने खुलासा किया कि उसके साथ आया अजय फगेड़िया ही इस तस्करी नेटवर्क का सरगना है। फगेड़िया विदेशों से सोना लाने के लिए लोगों को पैसे देकर तस्करी करवाता है। पुलिस और कस्टम विभाग अब इस पूरे गिरोह की जांच में जुट गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- यूपी अग्निशमन विभाग को गोवा में मिला सम्मान : CM प्रमोद सावंत ने महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित
- जिला स्तर पर होगी सेक्टर आधारित इंडस्ट्री Conclave, CM डॉ. मोहन ने कहा- 27 अप्रैल को इंदौर में पहली आईटी सेक्टर कॉन्क्लेव
- ओ भाई…ये कैसा पागलपन है! चलती बाइक में आग लगाकर कूदा सनकी युवक, फिर खड़ा होकर देखता रहा तमाशा
- पेयजल की समस्या दूर करने बनाई गई कंट्रोल रूम, इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत…
- Raipur News : बोर खनन पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश