योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ी कार्रवाई की हुई है। वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरे डंपर को पकड़ा है। वहीं पूछताछ में डंपर चालक ने कई खुलासे किए है। चालक के मुताबिक, यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
प्रदेश के मुरैना में वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरा डंपर पकड़ा है। यह डंपर चंबल नदी से रेत ले जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर चालक ने डंपर को तेजी से भगाया। इस दौरान गाड़ी का टायर फट गया और वन विभाग के टीम ने डंपर सहित चालक को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें: ‘मुरैना में रेत नहीं, पेट माफिया’, वन विभाग की टीम पर हमले को लेकर सियासत, कृषि मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, पूर्व मंत्री ने घेरा
डंपर पर कई लोगों के फोन नंबर सहित नाम लिखे हुए है। वहीं पूछताछ में डंपर चालक दीवान ने कई खुलासे किए है। उसने बताया कि यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का है। चंबल नदी से रेत भरकर इसे जौरा, कैलारस, सबलगढ़ सहित कई इलाकों में सप्लाई किया जाता था। ड्राइवर ने यह भी बताया कि प्रत्येक चक्कर के लिए उसे 1,000 रुपये मिलते थे।
ये भी पढ़ें: पुलिस टीम पर पथरावः वारंटी को पकड़ने गई जवानों पर बदमाशों ने बोला हमला, दो पुलिसकर्मी घायल, गांव पुलिस छावनी में तब्दील
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य अधीक्षक भूरा गायकवाड़ ने बताया कि गश्ती के दौरान चंबल नदी के रेत से भरे डंपर को पकड़ा है। वन विभाग की टीम को देखकर चालक भाग रहा था। टायर फटने की वजह से उसे पकड़ लिया गया है। आरोपी के कहे अनुसार किसी नेता का बताया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने डंपर और चालक को पकड़कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया है।
मंत्री ने रेत माफिया को बताया था पेट माफिया
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने ‘रेत माफिया’ को ‘पेट माफिया’ बताया था। इस बयान पर जमकर सियासत हुई थी। अब मुरैना में पकड़े गए डंपर चालक ने मंत्री के बेटे और उनके सहयोगी के नाम का खुलासा किया। जिसके बाद से अवैध खनन को लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें