मुकेश सेन, टीकमगढ़। आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि अस्पताल में बच्चे चुटकियों में बदल दिए जाते हैं। फिर जब बच्चा बड़ा होता है तो राज खुलता है। वहीं जब भाई-बहन की लड़ाई होती है तब भी गुस्से में दोनों में से कोई एक कह ही देता है कि ‘तुमको तो अस्पताल से बदल कर लाए’ हैं। इन कहानी-किस्सों के बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में यह मामला असल में देखने को मिला है। जहां परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटा हुआ था, नर्सों ने बेटी थमा दी।
क्या है मामला
समय बदल गया है लेकिन बेटा और बेटी के लिए आज भी कहीं-कहीं वही धारणा है। जिसमें बेटे की चाहत बेटी से ज्यादा देखने को मिलती है। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार दोपहर का है। जहां से नवजात बदलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, विजयपुर निवासी रामा अहिरवार (सास) ने आरोप लगाए हुए कहा कि, उनकी बहू की डिलीवरी में बेटा हुआ था, लेकिन नर्सों ने उन्हें बेटी दे दी।
एक साथ हुई दो महिलाओं की डिलीवरी
बताया जा रहा है कि, स्वास्थ्य केंद्र में एक साथ दो महिलाओं की डिलीवरी हुई। जिसमें अब रामा अहिरवार के परिवार का आरोप है कि नर्सों ने जानबूझकर उनका नवजात बदल दिया। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया है। लेकिन जब बेटी वाला पक्ष नहीं माना तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करना शुरू किया है।
परिजनों को दिखाया जा रहा है वीडियो
जतारा थाना प्रभारी नन्हे सिंह ठाकुर ने बताया कि, अस्पताल में पदस्थ बीएमओ संजय अहिरवार ने सीसीटीवी वीडियो की जांच की है। मामले को लेकर दोनों गर्भवती महिलाओं के परिजनों को वीडियो दिखाया जा रहा है। जिससे वे संतुष्ट हो सके। उन्होंने ये भी कहा कि, अस्पताल में बच्चा बदलने जैसी कोई बात नहीं हुई। जरूरत पड़ी तो डीएनए टेस्ट भी कराएंगे।
वहीं जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि, फिलहाल पीड़ित परिवार को सीसीटीवी वीडियो दिखाकर समझाया जा रहा है। अगर इसके बाद भी वे मानने को राजी नहीं हुई तो दोनों नवजात का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें