Share Market Opening: शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. ओपनिंग बेल के साथ ही निफ्टी −4.00 (0.017%) अंकों की गिरावट के साथ 23,587.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स −41.83 (-0.054%) अंकों की गिरावट के साथ 77,564.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बाजार में ऊपरी स्तर पर कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है. ज्यादातर निवेशक सेक्टर स्पेसिफिक नजरिए से बाजार को देख रहे हैं. बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में इन दिनों अच्छी हलचल देखने को मिल रही है.
Also Read This: देशभर में कई जगहों पर UPI सर्विस डाउन, Apps से ट्रांजेक्शन करने में परेशानी, X पर यूजर्स ने की शिकायत

डिफेंस सेक्टर में निचले स्तरों से भी खरीदारी आई है. ऑयल और गैस सेक्टर भी फोकस में है. ऑटो और आईटी सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है.
निफ्टी के लिए 23,500 का स्तर सपोर्ट लेवल का काम कर रहा है. निफ्टी में 23,450-23,500 का जोन खरीदारी वाला जोन है, जहां से इसे पुश मिल सकता है.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पैक से टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बीईएल, नेस्ले इंडिया जैसे शेयर सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाले रहे. बाजार खुलते ही टाटा कंज्यूमर में 3% की बढ़त देखी गई.
निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, सिप्ला, इंफोसिस, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज जैसे काउंटर शामिल हैं.
Also Read This: RBI ने HDFC पर 75 लाख और PNB पर ठोका 68 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों भरना पड़ेगा फाइन…
इंडेक्स के दिग्गज शेयर जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एमएंडएम और इंफोसिस, भारती एयरटेल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
अगर हम निफ्टी के तकनीकी स्तरों पर नजर डालें, तो इस सप्ताह 23,864 के उच्च स्तर को छूने के बाद, निफ्टी में रिट्रेसमेंट देखने को मिल रहा है और यह 23,500-23,600 के बीच उतार-चढ़ाव वाला रुख दिखा रहा है.
Share Market Opening. निफ्टी के निचले स्तर पर खरीदारी का क्षेत्र 23,450-23,500 के क्षेत्र में है, जबकि अगली तेजी 23,700 से ऊपर मजबूत हो सकती है.
Also Read This: BSE Ltd Share Price: बोर्ड मीटिंग से पहले 5% उछला स्टॉक, जानिए अचानक क्यों एक्टिव हुए खरीदार…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें