कुंदन कुमार/पटना: ईद पर्व को लेकर भाजपा ने सौगात में मोदी किट बांटा, तो इसको लेकर भी सियासत शुरू हो गई है. राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है और साफ-साफ लिखा है कि ‘आंख छीनकर चश्मा बांटने चले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’. 

‘सभी वर्गों का ख्याल रखें’

वहीं, उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर उन्हें अगर अल्पसंख्यक समाज को खुश करना था, तो सबसे पहले वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम को वापस लेना चाहिए. साथ ही भारतीय जनता पार्टी जो समाज में नफरत फैलाने वाली पार्टी है. वह समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखें. 

‘ऐसा सौगात पसंद नहीं करेंगे’

आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की भावना उन्हें जाहिर करनी चाहिए थी, लेकिन सौगात मोदी की बात कर उन्होंने जो कुछ किया है वो कहीं से भी ठीक नहीं है कभी भी अल्पसंख्यक समाज के लोग ऐसा सौगात पसंद नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर