धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सामूहिक नकल प्रकरण के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने ऋषिश्वर कॉलेज, फूप का परीक्षा केंद्र तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सभी परीक्षाएं अब भिंड एमजेएस (MJS) कॉलेज में आयोजित की जाएगी। प्रशासन के इस निर्णय के बाद अब फूप और अटेर के छात्रों को 30 किलोमीटर दूर भिंड शहर में परीक्षा देनी होगी।

लेफ्टिनेंट कर्नल पर दुष्कर्म का मामला दर्जः शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से किया रेप, 

बता दें कि जिले के ऋषिश्वर कॉलेज, फूप परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल पकड़ी गई थी।नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शिक्षकों और निरीक्षकों के पहुंचते ही नकल कर रहे छात्र-छात्राएं इधर-उधर भाग गए थे। कॉलेज के गाइडेंस रूम से नकल सामग्री पाई गई, जिससे परीक्षा केंद्र पर सवाल खड़े हुए थे। अचानक परीक्षा केंद्र बदलने से छात्रों को यात्रा और समय को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार सभी परीक्षाएं अब भिंड MJS कॉलेज में आयोजित की जाएगी।

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचारः पंचर की दुकान में रिश्वत की दूसरी किस्त पांच हजार लेते सरपंच गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H