अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया है। आइए जानते है आखिर मंत्री के इस फैसले के पीछे क्या वजह है…

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर के इछावर पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक करोड़ छ लाख की लागत से बनने वाले मुक्तिधाम का भूमिपूजन किया। इस दौरान मंत्री करण वर्मा ने अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि घुटनों में दर्द रहता है जांच कराई है। डॉक्टर ने ऑपरेशन करवाने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: लक्ष्मण सिंह ने पार्टी के कामकाज पर फिर उठाए सवाल: बोले- कांग्रेस के अंदर वे लोग हावी जो बीजेपी से जुड़े हुए

मंत्री ने कहा कि आखिरी समय तक आपकी सेवा करना है, अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि अभी मेरी उम्र ही क्या है। एक साल 4 महीने ही तो हुए हैं, पांच साल के लिए तो बना हूं। यह सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

ये भी पढ़ें: MP में बड़ा एक्शन: अवैध रेत से भरा डंपर पकड़ाया, कृषि मंत्री के बेटे का नाम आया सामने, बजट सत्र के दौरान ऐदल कंसाना ने ‘रेत माफिया’ को बताया था ‘पेट माफिया’

राजस्व मंत्री करण सिंह ने आगे कहा कि आपके वोट से सरकार बनती है। आपके वोट से लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इछावर को सुंदर बनाऊंगा और अंतिम सांस तक काम करूंगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H