Viral Video: शादी के बाद लड़कियों का घर मायका हो जाता है। जहां जब भी पति से लड़ाई-झगड़ा, या रिश्ता खत्म हो तो वे बिना सोचे जा सकती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘पुरुषों के पास मायका नहीं होता’ को लेकर गहरी बात कही गई है। जो लोगों को सोचने में मजबूर कर रही है।

सीएम डॉ मोहन की बड़ी घोषणाः पेंशनर्स महासंघ सहित अन्य समिति को एक- एक लाख रुपए देगी सरकार

बदलते वक्त में लड़कियां ससुराल को तो घर बना लेती हैं। लेकिन शादी के बाद लड़के अपने घर में पराए होने लगते है। नई जिम्मेदारी के बीच वे खुद को खो देते हैं। लेकिन जब वे बिखरते हैं तो उन्हें संभालने के लिए कोई नहीं होता, न उनका ससुराल और न मायका। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बेहद गहरी बात कही है। ‘पुरुषों के पास मायका नहीं होता’, ये बस एक वाक्य नहीं, बल्कि एक गहरी सच्चाई है, जो अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती है।

पत्नी के चार बॉयफ्रेंडः मेरठ ड्रमकांड के बाद खौफ में आया पति बैठा धरने पर, CM से लगाई मदद की गुहार

जब रिश्तों में खटास आती है, जब झगड़े बढ़ते हैं, जब हालात मुश्किल हो जाते हैं, तो महिलाओं के पास एक सहारा होता है वो है ‘मायका’। लेकिक पुरुषों के पास ऐसा कोई सहारा नहीं। शायद हम में से किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। और न ये बात जेहन में आई। चाहे कितनी ही परेशानियां हो, एक व्यक्ति को हर हाल में मजबूत बने रहने का दबाव झेलना पड़ता हैं। और अगर वो थोड़ा भी दर्द से झुकता है तो उसे कह दिया जाता है ‘मर्द को दर्द नहीं होता’। हमारी ही बनाई गई ये धारणाएं बेटा, पति, पिता, दादा के जज़्बातों को कुचल देती हैं।

कुछ सेकंड के इस वायरल वीडियो ने उस हकीकत को बताया जो हम सबके सामने तो वर्षों से थी लेकिन दिखी आजतक नहीं। वीडियो में कहा गया, ‘थक गए हो न? ये कोई नहीं कहता, पुरुषों के पास मायका नहीं होता, न कोई ऐसा आंगन जहां पर निःसंकोच लौट सके। जहां कोई माथा चूमकर कहे, थक गए हो न..थोड़ा आराम कर लो। खुद चलते रहते हैं निरंतर, एक पुत्र, एक पति, एक पिता बनकर। आपने कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ लेकर। पर कभी खुद के लिए नहीं ठहर पाते।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H