कुशीनगर. हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने चाकू से गला रेतकर मां को मौत की नींद सुला दी. खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस को फोन किया और मां का कत्ल करने की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नजारा देख हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- लालची लोगों ने बेकसूर को मार डाला! शादी के 1 महीने पहले युवती ने चुनी मौत, सुसाइड नोट में उसने जो वजह बताई पसीज जाएगा दिल…
बता दें कि पूरा मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का है. जहां इशरावती देवी नाम की महिला अपने घर में अकेली रहती थी. महिला के दोनों बेटे अलग रहते थे. एक पंजाब में रहकर नौकरी करता है और दूसरा अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है. पति की मौत के बाद महिला ने जमीन बेची थी. जिसके बाद महिला ने कुछ पैसे अपने छोटे बेटे को दिए थे. जिसकी जानकारी महिला के बड़े बेटे को हुई तो विवाद भी किया था. वह चाहता था कि मां कुछ पैसा उसे भी दे. लेकिन एक रुपए नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- दरोगा जी को भी दारू चाहिए… एक पर एक फ्री बोतल खरीदने टूट पड़े लोग, वर्दी में शराब खरीदते खाकी वाले का VIDEO वायरल
इसी बात से नाराज बड़ा बेटा पंजाब से घर पहुंचा और गला रेतकर मां को मौत की नींद सुला दी. खूनीकांड को अंजाम देने के बाद कातिल लाश के पास ही काफी देर तक बैठा रहा. उसके बाद पुलिस को फोन कर मां के कत्ल करने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें