RPF Latest News: प्रतीक चौहान. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आरपीएफ इंस्पेक्टरों के तबादले की खबर है. आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक गोंदिया आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी का तबादला शहडोल, सेटलमेंट पोस्ट के इंस्पेक्टर अजय शर्मा का तबादला जोनल कंट्रोल में, बिलासपुर सीआईबी इंस्पेक्टर कर्मपाल सिंह गुर्जर का तबादला रायपुर सेटलमेंट पोस्ट किया गया है.


भंडार आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह का तबादला सीआईबी नागपुर, नागपुर क्वाटर मास्टर में पदस्थ इंस्पेक्टर एलीजा बेथ पवार का तबादला भंडारा रोड, शहडोल आरपीएफ पोस्ट में पदस्थ इंस्पेक्टर मनीष कुमार का तबादला भिलाई आरपीएफ पोस्ट में किया गया है. इसके अलावा आईजी के रीडर आरके सिंह का तबादला हेड क्वाटर सीआईबी में किया गया है. वहीं भिलाई इंस्पकेक्टर पूर्णिमा राय बंजारे का तबादला रायपुर डीएससी ऑफिस में किया गया है, सीआईबी नागपुर नंद बहादुर का तबादला बिलासपुर सेटलमेंट किया गया है. इसके अलावा भी कई इंस्पेक्टरों के तबादले हुए है जो अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.