शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट सलीम बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से भोपाल आया था। जहां एक होटल में एक अन्य साथी के साथ रुका हुआ था। उसके साथी ने बाथरूम में देर रात मेकअप आर्टिस्ट का शव पड़ा हुआ देखा।
READ MORE: मातम में बदली खुशियां, जिस लड़की की होने वाली थी शादी, उसी के पिता ने किया रिश्तेदारों के सामने कत्ल
जानकारी के मुताबिक घटना एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अंदेशा जाहिर कर रही है कि मेकअप आर्टिस्ट की मौत साइलेंट अटैक से हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भोपाल में होनी थी फिल्म की शूटिंग
जानकारी के मुताबिक यहां बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग होनी थी, जिसके लिए पूरी टीम राजधानी आई हुई थी। मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सलीम एक अन्य सदस्य के साथ होटल में ठहरा हुआ था, जहां से उसका शव बरामद हुआ। सलीम के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि उसने देर रात बाथरूम में सलीम का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। एमपी नगर पुलिस को शक है कि सलीम की मौत साइलेंट अटैक से हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें