Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह संसद में राहुल गांधी को बोलने से रोका जा रहा है, उसी तरह विधानसभा में सरकार के दबाव में मुझे भी बोलने नहीं दिया जा रहा।
सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही- जूली
टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का कर्तव्य सभी सदस्यों को समान अवसर देना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष की आवाज़ उठे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न केवल उन्हें, बल्कि अन्य विपक्षी विधायकों को भी बोलने से रोका जा रहा है।

कानून व्यवस्था चरमराई, प्रशासन नाकाम- जूली
जूली ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। सरकार की इंटेलिजेंस विफल हो चुकी है, कोई मॉनिटरिंग या भविष्य की प्लानिंग नहीं हो रही है।
बिजली-पानी संकट पर सरकार गंभीर नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही अलवर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत हो गई है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर संजीदा नहीं है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई ईआरसीपी योजना और नवनेरा बांध का जिक्र करते हुए कहा कि यदि मौजूदा सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाए, तो अलवर को जल्द पानी मिल सकता है।
इसके अलावा, उन्होंने बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रात के समय गांवों में बिजली बंद की जा रही है, जिससे जनता परेशान है। पंचायतों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, क्योंकि सरकार उनका बिल जमा नहीं करा रही है, और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
अवैध खनन और कब्जों पर तंज
टीकाराम जूली ने सरकार पर अवैध खनन और अवैध प्लाटिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रशासन की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस का कोई नेता इसमें शामिल नहीं है, बल्कि भाजपा के नेता ही मंदिर माफी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।
सरकार या सर्कस?- जूली का तंज
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार चल रही है या सर्कस, यह समझ नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धमकियां मिल रही हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था की कोई सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि जो सरकार अपने ही नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही, वह आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी?
पढ़ें ये खबरें
- अपराध रोकने अलर्ट मोड पर पुलिस : थाने में 100 नशेड़ियों की कराई परेड, नशे के दुष्प्रभावों पर निबंध लिखवाकर दी चेतावनी, देखें VIDEO…
- Bigg Boss 19 : कैप्टेंसी टास्क के दौरान Baseer Ali और Abhishek Bajaj के बीच हुई हाथापाई, Amaal Mallik ने मारी बाजी …
- बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने वालों की क्लासः ट्रैफिक पुलिस ने बनाया चालान, बाइक को पहुंचाया थाने
- अभिनेता एजाज खान की बढ़ेगी मुश्किलें: सोशल मीडिया अकाउंट हो सकता है बंद, मेटा को मेल करेगी पुलिस, सलमान लाला के समर्थन में बनाई थी रील
- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम: सिर्फ 5 साल में पाएं 5.55 लाख, FD से भी ज्यादा फायदेमंद