कुंदन कुमार, पटना. सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है कि, 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी पटना आ रहे हैं. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

सहकारिता क्षेत्र में हुए कई कार्य- प्रेम कुमार

प्रेम कुमार ने कहा कि, बिहार में सहकारिता के क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं. अच्छे कार्य करने वाले पैक्स अध्यक्ष और सहकारी समिति के सदस्यों को भी अमित शाह के हाथों सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सहकारिता के क्षेत्र के बिहार में और कई नए कार्य होने हैं. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के दौरान करेंगे.

अमित शाह का पूरा कार्यक्रम

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 मार्च को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार कैबिनेट के आखिरी विस्तार के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला दौरा है. 29 मार्च की रात अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं, अगले दिन 30 मार्च को बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह बीजेपी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, 70वीं पीटी री-एग्जाम मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी लड़ाई