कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे दबंगों की दबंगई बढ़ते जा रही है। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां भाजपा नेता व पार्षद पति और उनके दो बेटों की गुंडागर्दी सामने आई है। जिन्होंने घर के सामने कार रोकने पर कार में बैठे तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ितों ने मारपीट की शिकायत थाने में की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, शहर के वैष्णोपुरम के रहने वाले शैलेंद्र भदौरिया अपनी बहन ज्योति सिंह को कल देर रात 2:00 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में छोड़ने गए हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनके भाई रोहित और भूपेन्द्र थे। वहीं लौटते वक्त सूर्य विहार कॉलोनी में वार्ड-19 के पार्षद के घर के सामने वे कार को रोककर दूसरी गाड़ी में सवार हो रहे थे। तभी पार्षद के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी रोकने पर टोका और विवाद करने लगे।
हल्ला सुनकर भाजपा नेता और पार्षद पति बलबीर सिंह तोमर और उसके दो बेटे योगेश तोमर, छोटू तोमर भी आ गए और इसी दौरान उन तीनों की जमकर मारपीट कर दी और बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद शैलेंद्र भदौरिया, भूपेंद्र और रोहित थाने पहुंचे। जहां मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। घायलों में भूपेंद्र भदौरिया उज्जैन जिले के पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। फिलहाल पुलिस ने पार्षद पति और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें