Rajasthan News: राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया कि चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रदेश में मांस की दुकानों को बंद रखा जाए।
मंत्री देवासी ने अपने पत्र में लिखा कि नवरात्रि शक्ति उपासना का पावन पर्व है, जिसमें सनातन धर्म के अनुयायी व्रत रखते हैं और सात्विक जीवन का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ हिंदू नववर्ष का आगमन भी होगा और 8 अप्रैल को भगवान श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए राजस्थान में मांस बिक्री पर अस्थायी रोक लगाई जानी चाहिए।

सनातनी समाज ने किया समर्थन
राज्य मंत्री की इस मांग को प्रदेशभर के सनातनी समाज और हिंदू संगठनों का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि त्योहारों की पवित्रता बनाए रखने और धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए सरकार को इस प्रस्ताव को लागू करना चाहिए।
पहले भी उठ चुकी है यह मांग
गौरतलब है कि पहले भी कई शहरों में धार्मिक आयोजनों और नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर रोक की मांग उठ चुकी है। कई नगर निगम और स्थानीय प्रशासन विशेष अवसरों पर मांस की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर चुके हैं। अगर यह प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है, तो राजस्थान में 9 दिनों तक मांस बिक्री पर रोक लग सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- तेज रफ्तार बनी काल: डंपर ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, एक अधेड़ महिला की मौत
- ऑनलाइन मिलेगी ऋण पुस्तिका! पटवारियों और तहसीलदारों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…
- पति से तलाक लेकर इरफान संग लिव-इन में रहने लगी थी मीनू, अब फंदे पर लटका मिला शव : शरीर पर गहरे चोट के निशान देख परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
- मातृत्व अवकाश के वेतन मामले में महिला संविदा कर्मचारियों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट की फटकार के बाद शासन ने जारी किया वेतन
- भोपाल ड्रग्स कांड में बड़ा खुलासा: दुबई में भी शाहवर मछली की प्रॉपर्टी, चैट्स में 100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन, यासीन ने खोला राज, चाचा से सीखा ब्लैकमेल का तरीका