IPL 2025 : आईपीएल के 18वे सीजन का 8वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला हो रहा है. आज दोनों टीमें अपना सीजन का दूसरा मैच खेलेंगी. +2.137 रन रेट के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

पिच रिपोर्ट

CSK के होमग्राउंड चेपॉक, जिसे MA चिदंबरम स्टेडियम भी कहा जाता है, यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. यही बेस्टमैन के लिए परेशानी खड़ी करती है. इस स्टडियम में 86 आईपीएल मैच खेले गए. पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 49 मैच और 37 मैच चेस करने वाली टीमों ने जीता है. इस स्टेडियम में एक पारी में सर्वाधित स्कोर 246/5 है, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 2010 में यह रन बनाया था.

चेपॉक पर आरसीबी का रिकॉर्ड खराब

आरसीबी का रिकॉर्ड चेपॉक में काफी खराब है. आखिरी बार आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक ग्राउंड में साल 2008 में हराया था. हेड टू हेड मुकाबले में चेपॉक ग्राउंड पर दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने भीड़ चुकी है. 1 मैच आरसीबी और 8 मैच सीएसके के नाम रहे.

देखें दोनों टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

 रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट : शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट : सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे.