अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) के नगर पालिका कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला पार्षद (Parshad) अपने साथ सांप (Snack) लेकर पहुंच गई। यह देखकर वहां हड़कंप मच गया। यही नहीं, उन्होंने CMO के हाथ में सांप को थमा दिया।

तांत्रिक ने किया बलात्कार: तंत्र-मंत्र के बहाने कमरे में ले गया आरोपी, बाहर चूने के गोले में बैठकर भूत निकलने का इंतजार करते रहे परिजन

दरअसल, ताप्ती वार्ड की पार्षद निर्मला ऊबनारे ने सफाई को लेकर यह अनोखा विरोध जताया है। उनका आरोप है कि वार्ड में सफाई और विकास नहीं हो रहा है। कई जगह आवेदन देने पर भी सुनवाई नहीं हुई। गंदगी की वजह से सांप निकल रहे हैं। इसी वजह से आज वह डिब्बे में एक सांप को बंद कर मुलताई नगर पालिका कार्यालय पहुंच गईं।

फिर चमकी मजदूर की किस्मत: मिला जेम्स क्वालिटी के दो हीरे, वजन 1 कैरेट 19 सेंट, जनवरी से अब तक मिल चुके हैं 10 हीरे

पार्षद निर्मला ऊबनारे ने बताया कि “बीते कई दिनों से मोहल्ले में सांप निकल रहा है। परसों एक घर के पास अजगर निकल गया। मरना तो है लेकिन काम करने मरो न। मैं तो नगर पालिका में छोड़ने वाली थी। एक साल से नाले की सफाई नहीं हो रही थी। मेरे वार्ड का कोई काम नहीं होता है। अधिकारी भी मेरी नहीं सुनते हैं। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इसी सांप के साथ आंदोलन पर बैठूंगी।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H