फिरोजाबाद. शिकोहाबाद स्थित जेएस विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जेएस विश्वविद्यालय के 26 खातों को फ्रीज करा दिया है. साथ ही विश्वविद्यालय के खाते में जमा 83 करोड़ 38 लाख 18958 रुपए को भी फ्रीज कर दिया गया है. इस कार्रवाई से छात्रों और शिक्षकों के भविष्य पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘लोग हम पर हंसते थे, खूब दुत्कारा हमें,’ आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी…
बता दें कि फर्जी डिग्री मामले में JS यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति को एयरपोर्ट से जयपुर SOG ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले पुलिस ने रजिस्ट्रार नंदन कुमार, जे एस यूनिवर्सिटी के कुलपति और मालिक सुकेश यादव और दलाल अजय भारद्वाज भी गिरफ्तार किया था. पुलिस इस मामले लगातार शिकंजा कसते नजर आ रही है. पुलिस ने अब JS यूनिवर्सिटी के बैंक खातों को भी फ्रीज करा दिया है. इससे छात्र और शिक्षक चिंतित नजर आ रहे हैं. छात्रों में डर इस बात का है कि इस साल परीक्षा होगी की नहीं. परीक्षा न होने पर पूरा साल बर्बाद हो जाएगा. वहीं शिक्षक अपने सैलरी को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बड़ा भयानक है ये मंजर… गर्ल्स हॉस्टल में अचानक धधक उठी आग, जान बचाने बालकनी से कूदी छात्राएं, देखें VIDEO
क्या है फर्जी डिग्री का पूरा मामला
दरअसल, 16 जून 2022 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई थर्ड ग्रेड की भर्ती निकाली थी. 25 सितंबर 2022 को परीक्षा ली गई. जिसका नतीजा अक्टूबर 2022 में आया था. इसमें ऑनलाइन फॉर्म के वेरिफिकेशन में गड़बड़ी पाई गई थी. 2022 में हुई शारीरिक शिक्षक परीक्षा में 5390 अभ्यर्थियों द्वारा अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र और दस्तावेज जमा किए गए थे.
वहीं 254 अभ्यर्थियों ने शिकोहाबाद की जे एस यूनिवर्सिटी जमा किए थे, जिनमें से सत्यापन के दौरान 108 अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे. मामला सामने आने के बाद डीईओ ने फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले 4 अभ्यर्थियों को नोटिस देकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें