चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 से 20 लोगों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 82 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज कर गुजरात के रहने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग आए थे। उन्हीं के साथ में एक चंदन पाटीदार भी थे। जिनकी शिकायत पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
READ MORE: पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास: 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा, चरित्र संदेह में उतारा था मौत के घाट
बताया जा रहा है कि किराए के मकान में रहने वाले दीपक नामक व्यक्ति द्वारा 15 से 20 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में सस्ते आवास दिलाने के नाम पर किसी से 10 तो किसी से 15% की राशि ली थी। उसके द्वारा सस्ते घर दिलाने की बात कही गई थी। कई लोगों ने दो से तीन किस्त भी दे दी थी। लेकिन उन्हें घर नहीं मिला। आरोपी दीपक अपने रूम पार्टनर के साथ किराए के मकान में ही रहता था। रूम पार्टनर के खाते में भी पैसे डलवाने की बात सामने आई है। क्राइम ब्रांच पूरा मामले में मिली शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
READ MORE: दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष: जमकर चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, एक की मौत, 8 घायल
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक ने अपना नाम भी फर्जी ही बताया था। रूम पार्टनर के आधार पर बताया जा रहा है कि वह सूरत गुजरात का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन 15 से 20 लोग के 82 लाख रुपए की राशि जा चुकी है। क्राइम ब्रांच की एक टीम गुजरात के सूरत भी जा सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें