रायपुर- राज्य सरकार ने बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है. सीमेंट से लोड 22 गाड़ियों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है. वहीं जिला परिवहन कार्यालय के एक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. जिले में कई सीमेंट संयंत्र संचालित है, लेकिन किन संयंत्रों के गाड़ियों पर यह कार्रवाई की गई है अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है.

बता दें कि सीमेंट फैक्ट्रियों द्वारा लगातार क्षमता से अधिक माल परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत पर 3 अप्रैल को संयुक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने 22 ओव्हरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया.

जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ परिवहन निरीक्षक विजय कुमार निकुंज को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है. जिला परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. 

संयुक्त परिवहन आयुक्त डी रविशंकर ने बताया कि ओवरलोड माल देने के आरोप में संबंधित सीमेंट फैक्ट्रियों के मालिकों के विरुद्ध भी मोटरयान अधिनियम की धारा 199 के तहत कार्यवाही की जाएगी.