माता लक्ष्मी के इस मंदिर में जाकर सब बन सकते हैं अमीर

देश के इस मंदिर की मिट्टी लाकर अगर आप अपने घर की तिजोरी में रखते हैं, तो आपको कभी धन की कमी नहीं होगी.

ये मंदिर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर हैं. यहां स्थापित माता लक्ष्मी की मूर्ति की ऊंचाई लगभग तीन फीट की है. 

यहां माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्वयंभू है, यानी कि खुद से यहाँ पर प्रकट हुई हैं. यह मूर्ति यहां पर 7000 सालों से स्थित है.

माना जाता है कि यहां पर जो कोई भी आकर माता लक्ष्मी के दर्शन करता है, तो उसे कभी भी धन और सुख की कमी नहीं होती.

यहां पर साल में एक बार सूर्य की सीधी किरणें माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर पड़ती है और उस समय पूजा करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.