रायपुर. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष को दुनिया का सबसे बड़ा झूठा इंसान बताते हुए कहा कि राहुल गांधी वादा करते हैं और तोड़ देते हैं. दुनिया में यदि कॉन्फिडेंस के साथ कोई झूठ बोलता है तो वह राहुल गांधी हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुकमा, कोंडागांव में सभा लेने पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हम दस दिन में कर्ज माफ करेंगे. 150 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की सभा की वीडियो क्लिपिंग भी मीडिया को सुनाई.
आचार संहिता की आड़ में कांग्रेस फैला रही भ्रम
चौहान ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि छह घंटे के अंदर कर्ज माफ कर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो मोबाइल मैसेज भेजा है उसमें एक किसान से कहा गया है कि आपकी ऋण माफी अभी स्वीकृत नहीं हो पाई है, चुनाव के बाद की जाएगी. ये प्रमाण है कि मध्यप्रदेश में कर्जा माफ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता में प्रावधान है कि कोई भी चल रही योजना आचार संहिता के दौरान पूरी की जा सकती है, लेकिन इसकी आड़ में कांग्रेस सरकार ने भ्रम फैलाया है.
कहां से करेंगे किसानों का कर्ज माफ
शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में 48 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ करना है, लेकिन पैसा एक ढेला नहीं है. कहां से कर्ज माफ होगा. सहकारी बैंक और राष्ट्रीकृत बैंकों का कर्ज कितना है ये स्पष्ट करें? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं मैं वादा नहीं तोड़ता लेकिन ये वादा तोड़ने का प्रमाण है. किसान भ्रम में है कि कर्ज माफ होगा लेकिन बैंकों से किसानों को नोटिस भेजा जा रहा है. किसान डिफाल्टर हो गए हैं. मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामले भी शुरू हो गए हैं. मध्यप्रदेश में प्रशासन को मजाक बना दिया गया है. मुरैना के एसपी ने ड्यूटी निभाई. विधायक के बेटे ने मारपीट की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. कमलनाथ ने थीम सांग लांच किया है प्रदेश के दिल से दिल्ली तक इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का दिल तो जख्मी है फिर कहाँ से जगह बनाएंगे.
परिवार ने 50 साल राज किया पर नहीं हटी गरीबी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि गरीबी में सर्जिकल स्ट्राइक है न्याय योजना. लेकिन 50 साल एक ही परिवार ने राज किया, पर गरीबी नहीं हटी. इंदिरा ने नारा दिया था गरीबी हटाओ, लेकिन नहीं हटी. राजीव गांधी आये लेकिन गरीबी नहीं हटी. अब एक बार फिर गरीबी हटाओ का खेल खेल रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति नरेंद्र मोदी ने शुरू की. उरी में अटैक हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक की. लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. कांग्रेस अब राष्ट्रदोह कानून को हटाने का वादा कर रही है. हम आतंकवादियों की सुरक्षा हटाते हैं, वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाने वाले लोग हैं. कोई राजनीतिक दल इस तरह के वादे अपने घोषणा पत्र में कैसे कर सकता है. आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस की नीति क्या है? ये हम पूछना चाहते हैं.
रमन सिंह ने प्रदेश के दसों दिशाओं का किया विकास
इस अवसर पर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को भी घेरते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वचन दिया था कि शराबबंदी करेंगे. लेकिन अब पाउच में शराब बेची जा रही है. कोचिये एक्टिव हो गए हैं. 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया जा रहा. यहां नरवा, गरुवा शुरू कर रहे हैं गोबर बेचने के लिए. वहीं सुकमा और कोंडागांव के दौरे का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले के सुकमा और कोंडागांव में आज जमीन-आसमान का अंतर है. डॉ. रमन सिंह ने बस्तर समेत राज्य के दसों दिशाओं में विकास किया है.