Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में टोंक रोड स्थित तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। शनिवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए, जिससे टोंक रोड पर जाम लग गया।

प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध कर दी, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस
जयपुर ईस्ट डीसीपी तेजस्विनी गौतम के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। डोटासरा ने कहा, ‘जयपुर के प्रताप नगर में आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है. असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय और सर्वसमाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है. राजस्थान सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
वहीं इस मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ‘जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है. जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है. सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.’
हनुमान बेनीवाल और भाजपा नेताओं का विरोध
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की। बेनीवाल ने कहा, “प्रदेश में आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।” वहीं, भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने इसे आस्था पर प्रहार बताते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की।
पढ़ें ये खबरें
- RCB vs GT, IPL 2025: आज बेंगलुरु के सामने होगी गुजरात टाइटंस की चुनौती, जानिए कैसा है चिन्नास्वामी की पिच का हाल और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स
- Volkswagen Tiguan R-Line: लॉन्च से पहले ही सामने आए सेफ्टी फीचर्स, जानें क्या होगा खास…
- ‘तू खींच मेरी फोटो..’ नियमों को ताक पर रख जेल में जेलर ने अपराधियों के साथ खिंचवाई फोटो, इफ्तार पार्टी का Video Viral
- Laapataa Ladies पर लगा चोरी का आरोप, सामने आया ये वीडियो …
- योगी’राज’ में जंगलराज! जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ रही धज्जियां, हर रोज बेटियों को नोच रहे ‘इंसानी भेड़िए’, 4 साल को दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार