अमृतसर. चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में हिमाचल प्रदेश के 22 वर्षीय छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या कर दी गई। यह घटना हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान हुई, जब बीती रात कार्यक्रम के बीच विवाद छिड़ गया।
इस दौरान चाकूबाजी में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में पीजीआई अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को एबीवीपी द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी के स्किट्रॉन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। शो के दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके चलते एक गुट के युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में आदित्य ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आदित्य पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में अनिरुद्ध और अर्जुन नाम के दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद आदित्य को गंभीर हालत में पीजीआई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंच के पीछे हुई, और तेज संगीत की वजह से तत्काल पता नहीं चल पाया। काफी देर बाद मामले की सूचना मिली।
वहीं, मृतक आदित्य के परिवार को लेकर जानकारी मिली है कि उसके पिता मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से तलवाड़ा, होशियारपुर (पंजाब) में रह रहे थे और वर्तमान में नालागढ़ में कार्यरत हैं.

फिलहाल, पुलिस ने मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, घरों में पसरा मातम
- सेल्फी बना ‘काल’: इछावर-बैतूल में झरने में गिरे 3 युवक, भेरूखो वाटरफॉल में नहाने आए थे हैदराबाद और गुजरात के कॉलेज स्टूडेंट्स
- पंचायत चुनाव : दूसरे चरण के मतदान को लेकर सीएम की मतदाताओं से अपील, कहा- वोट दें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं
- छत्तीसगढ़ में डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर, दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी ने दी जानकारी
- बुधनी में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में