दिल्ली. इस दुनिया में कुछ लोगों अपने काम को इतनी जिम्मेदारी से निभाते हैं कि दूसरे लोग भी शर्मिंदा हो जाएं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख आप दंग रह जाएंगे।
इस वीडियो में असम का एक ट्रैफिक पुलिस का कॉन्सटेबल भारी बारिश के बावजूद पानी में भीगते हुए अपनी ड्यूटी निभाता नजर आ रहा है।
इस कॉन्सटेबल का नाम मिथुन दास है जो भारी बारिश में दौरान असम की राजधानी के बसिस्ठा क्षेत्र में बिना कोई रेनकोट पहने पूरी मुस्तैदी से ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा वह इस शख्स की तारीफ कर रहा है। असम पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस शख्स का एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हुआ।
साथ ही कांस्टेबल मिथुन दास के बारिश में खड़े विभिन्न तस्वीरों को भी सोशल मीड़िया पर असम पुलिस की ओर से पोस्ट किया गया है। असम पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर ‘Dedication is thy name!’ के नाम से इस वीडियो को पोस्ट किया गया हैं। इसमें उनकी ड्यूटी के प्रति जागरुकता के बारे में तारीफ की गयी है.