सरगुजा. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी जंग शुरू हो चुकी है. सरगुजा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे और जनता का मूड जानने स्वराज एक्सप्रेस की टीम जिला मुख्यालय सरगुजा पहुंच चुकी है. जिसका प्रसारण राज मोहनी ग्राउंड अम्बिकापुर से किया जायेगा. ‘सत्ता का संग्राम’ रूपेश गुप्ता के साथ सिर्फ लल्लूराम डॉट कॉम व स्वराज एक्सप्रेस पर.
राजनीतिक गलियारों में इसे स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण और देश की दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव बताया जा रहा है. इस चुनावी महासमर में जहां एक तरफ भाजपा नीत एनडीए है, तो दूसरी ओर कांग्रेस नीत यूपीए महागठबंधन के तौर पर सत्ता हासिल करने जोर आजमाइश कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम में सार्थक टीएमटी के साथ लल्लूराम डॉट कॉम की सहयोगी संस्था स्वराज एक्सप्रेस, आरती ग्रुप, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, जोफ स्पाइसेस, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स, हॉस्पिटल पार्टनर श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, फायर सल्यूशन पार्टनर सेफ प्रो इवेंट पार्टनर हैं
छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद कमलभान सिंह हैं. उन्होंने 2014 के चुनाव में अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी रामदेव टिर्की को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार कमलभान को 49 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे.
सरगुजा लोकसभा में विधानसभा की 8 सीटों में से पांच विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. जिनमें प्रेमनगर, भाटगांव, प्रतापपुर(एसटी), रामानुजगंज(एसटी), सामरी(एसटी), लुंड्रा(एसटी), अंबिकापुर, सीतापुर(एसटी) शामिल हैं.
सरगुजा लोकसभा सीट से भजपा ने रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है. रेणुका सिंह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रही हैं. वह अनुसूचित जनजाति की तेजतर्रार नेत्री मानी जाती हैं लगातार दो बार विधायक और मंत्र रही हैं.रेणुका एक चुनाव हारने और विधानसभा में टिकट नहीं मिलने के बावजूद कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क और सक्रियता बनाए रखने में सबसे आगे हैं.
तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने खेलसाय को लोकसभा का सरगुजा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है खेलसाय की सौम्य छवि,सांसद और लगातार दो बार के विधायक रह चुके हैं.कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी खेलसाय को माना जाता है।
इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 771,303 थी, जिनमें से 610,877 ने वोटिंग में भाग लिया. वहीं पंजीकृत 751,769 महिला वोटर्स में से 576,444 महिला वोटर्स ने भाग लिया था. इस तरह कुल 1,523,072 मतदाताओं में से कुल 1,187,321 ने चुनाव में अपनी हिस्सेदारी तय की. तो वहीं साल 2019 लोकसभा में कुल वोटर1643623 हैं.पुरूष-824580 हैं महिला मतदाता 819023 हैं. अन्य-20 मतदाता है.