लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने व्यापारियों के मुद्दे पर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि, “भाजपा ने नारों में कहा था ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, लेकिन आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं, बल्कि ईज ऑफ डूइंग करप्शन, ईज ऑफ डूइंग क्राइम, ईज ऑफ डूइंग इंसल्ट, ईज ऑफ डूइंग कमीशन है. भाजपा ने कारोबार को रोक दिया है, अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में न केवल प्रदेश का, बल्कि भारत का कारोबार और उद्योग ठप हो गया है.

इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘कातिलों’ को तोहफाः मुस्कान और साहिल से मिले भाजपा सांसद अरुण गोविल, दोनों को गिफ्ट की ये चीज…

आगे अखिलेश याजव ने कहा, नोटबंदी के बाद बैंकों का संकट बढ़ा, फिर जीएसटी को जिस तरह से लागू किया गया, और ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव ने हमारे छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को बर्बाद कर दिया है. सरकार की मंशा है की बुनियादी सवाल न पूछे जाए, इसलिए धार्मिक सवाल उठाए जाते हैं, पर सच्चाई यह है कि कोई भी कपड़े पहनने से योगी नहीं बन जाता है.

इसे भी पढ़ें- ‘सुनो काटकर ड्रम में पैक कर दूंगी’, पति को बेवफा पत्नी ने दी मेरठ कांड दोहराने की धमकी, मामला जानकर रह जाएंगे सन्न

आगे अखिलेश यादव ने कहा, आज इन्वेस्टमेंट जमीन पर तो नहीं आया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इन्वेस्टमेंट किसी ने किसी रूप में चैनलों को दे दिया है, लेकिन कोविड के बात से वेतन नहीं बढ़ा है, आज की समस्या महंगी बिजली, कारोबार ना होना, रोजगार न होना जैसी समस्या है.