नितिन कुमार भांडेकर, खैरागढ.छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर लगातार शासन स्तर से निर्देश आ रहे हैं. पूरी गंभीरता बरतने को भी कहा जा रहा है. इसके बाद भी कई छात्रावास अधीक्षक इस मामले में गंभीरता नहीं बरत रहे. ऐसा ही मामला खैरागढ़ तहसील के गातापार जंगल छात्रावास में सामने आया है. यहां छात्र बिजली गुल हो जाने से अंधेरे में रहने को मजबूर हो जाते हैं यहां के शौचालयों में भी बिजली की व्यवस्था नहीं है.
छात्रावास अधीक्षक लाल सिंह चन्द्रवंशी भी मौके पर नहीं मिलता है वह अपने गांव ईटार शाम होने के पहले ही चला जाता है. और सुबह 11 बजे के बाद आता है. अधीक्षक की लापरवाही की वजह से छात्र छात्रावास छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
जब छात्रों से जानकारी ली गई तो पता चला की अधीक्षक अक्सर गायब ही रहता है. छात्रावास का निरीक्षण करने पर कई तथ्य सामने आए. भोजन में दाल रोटी चावल के अलावा कुछ भी नहीं था जबकी मीनू में सब्जी उल्लेखित है.जब इस मामले पर कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं .