कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. खुटहन क्षेत्र के तिलवारी गाव के एक युवक की खाड़ी देश ईरान में पानी के जहाज पर क्रेन दुर्घटना में मौत हो गई. युवक मर्चेंट नेवी के जहाज पर बतौर टेक्नीशियन तैनात था. इसी हादसे में प्रतापगढ़ के एक इंजीनियर की भी मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक कोमा में चला गया. जो जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘सुनो काटकर ड्रम में पैक कर दूंगी’, पति को बेवफा पत्नी ने दी मेरठ कांड दोहराने की धमकी, मामला जानकर रह जाएंगे सन्न
बता दें कि शिवेंद्र प्रताप सिंह ने फरवरी में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था. जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर खड़ा था. क्रेन से सामान उतारते समय क्रेन की लोहे की कपलिंग टूट गई. इस दौरान डेक पर खड़े तीन लोग उसकी चपेट में आ गए. मौके पर ही शिवेंद्र और साथ में खड़े प्रतापगढ़ जिले के एक इंजीनियर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘कातिलों’ को तोहफाः मुस्कान और साहिल से मिले भाजपा सांसद अरुण गोविल, दोनों को गिफ्ट की ये चीज…
वहीं तीसरा युवक जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. मृतक युवक घर का एकलौता चिराग था. रोते बिलखते पिता ने जनप्रतिनिधियों और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि अतिशीघ्र बेटे शिवेंद्र का शव घर लाया जाए. जिससे अंतिम क्रिया कर्म किया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें