Rajasthan News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास (79) पूजा के दौरान झुलस गईं। गणगौर आरती करते समय दीपक की लौ से उनकी चुन्नी में आग लग गई, जिससे वे घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद उन्हें उदयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया।

परिवार ने दी घटना की जानकारी
गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि वे फार्महाउस गए हुए थे, तभी घर से आग लगने की सूचना मिली। जब वे पहुंचे, तो पता चला कि गणगौर पूजा के दौरान दीपक की लौ से उनकी चुन्नी में आग लग गई थी। घर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
उनकी बहू हितांशी शर्मा ने बताया कि पूजा समाप्त होने के बाद सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए थे। इसी बीच नीचे जल रहे दीपक से उनकी चुन्नी में आग लग गई। इसके बाद उनके पति और घर में काम करने वाले बसंत ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
गिरिजा व्यास: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता
डॉ. गिरिजा व्यास कांग्रेस की प्रमुख नेता रही हैं। वे केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की दो बार अध्यक्ष रह चुकी हैं।
- 1985-1990: राजस्थान सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री
- 1991, 1996, 1999: उदयपुर से सांसद
- 2009: चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव जीता
- कांग्रेस की मीडिया प्रभारी, विचार विभाग की प्रमुख, और कांग्रेस संदेश की एडिटर इन चीफ भी रहीं।
पढ़ें ये खबरें
- पैरेंट्स को मिला वीटो पावर, निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर अब लगेगी लगाम, LG ने दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम 2025 को दी मंजूरी
- गांव में डायरिया का तांडव, दो मासूमों की गई जान, जिंदगी और मौत से जूझ रहे कई इंसान!
- मुजफ्फरपुर में अलग अलग घटनाएं आई, मेडिकल कॉलेज में चोरी के साथ साथ हलवाई पर हमला
- राहुल गांधी ने दशरथ मांझी परिवार को दिया बड़ा तोहफा, वोट अधिकार यात्रा में सौंपी नए मकान की चाबी
- भाजपा’राज’ में बेटियों के बुरे दिन! सड़क किनारे भीख मांगकर गुजारा करने वाली किशोरी से रेप, हैवानियत जानकर कांप जाएगी रूह