सुशील सलाम/अमर मंडल, कांकेर। लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए हैं वहीं दो जवान घायल हो गए हैं. घटना पखांजूर मुख्यालय से करीब 35 किलोंमीटर दूर परतापुर थाने के मोहल्ला जंगल का है.

गुरुवार सुबह बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. नक्सलियों की गोलीबारी के जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ हुई फायरिंग में 4 जवान शहीद हो गए हैं. जिनमें एक एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये जवान हुए शहीद

सहायक उपनिरीक्षक बोरो

रामकृष्णन, आरक्षक

सोमेश्वर, आरक्षक

इशरार खान, आरक्षक

घायल जवान

गोपूराम, सहायक कमांडेंट

गोपाल राम, निरीक्षक