Kali Chaur Mandir: यहां जमीन के अंदर से निकली थी मां काली की मूर्ति....
प्रसिद्ध कालीचौड़ मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के काठगोदाम में स्थित है
यहां काली माता की मूर्ति जमीन खुदाई के दौरान निकली थीं
साल 1942 से पहले कलकत्ता में माता रानी ने अपने एक भक्त को सपने में दर्शन देकर उस स्थान के बारे में बताया था जहां मूर्ति दबी हुई थी
इसके बाद वह भक्त उस स्थान पर पहुंचता है और जमीन की खुदाई कर मां काली की मूर्ति को बाहर निकालता है
फिर वहीं जंगल के बीच काली माता का मंदिर स्थापित किया गया, जिसे आज कालीचौड़ मंदिर के नाम से जाना जाता है
प्राचीन काल से ही कालीचौड़ मंदिर ऋषि-मुनियों की तपस्या का केंद्र रहा है
कहा जाता है कि आदि गुरु शंकराचार्य जब उत्तराखंड आए थे तो वह सबसे पहले कालीचौड़ मंदिर आए थे
April 2025 Festival Calendar: राम नवमी से लेकर अक्षय तृतीया तक, देखिये प्रमुख व्रत-त्यौहार की लिस्ट
Learn more
खुल रहा है
https://lalluram.com/web-stories/april-2025-festival-calendar-from-ram-navami-to-akshaya-tritiya-see-the-list-of-major-fasts-and-festivals/