भोपाल. लोकसभा चुनाव 2019 के रण में कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जारी सूची के अनुसार कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलानाथ को मैदान में उतारा है. तो वहीं सागर से प्रभु सिंह, खंडवा से अरुण यादव, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, सतना से राजाराम त्रिपाठी, सीधी से अजय सिंह राहुल, जबलपुर से विवेक तन्खा और देवास से प्रहलाद टिपानिया के नाम घोषित किए हैं. तो वहीं कांग्रेस ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कमलनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है. कमलनाथ लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं इस बार उनके बेटे नकुलनाथ यहां से चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं.
सभी 12 उम्मीदवारों के नाम…
मध्यप्रदेश में में चार चरण में होंगे मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए मतदान चार चरणों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को होगा. सभी सीटों की मतगणना 23 मई को होगी. 2014 में हुए आम चुनाव में भाजपा को प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर जीत मिलीं थी, जबकि कांग्रेस को दो सीटें गुना एवं छिंदवाडा मिली थी. रतलाम-झाबुआ सीट पर भाजपा सांसद दिलीप सिंह भूरिया के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. इस समय मध्यप्रदेश में भाजपा के पास लोकसभा की 26 और कांग्रेस के पास तीन सीटें हैं.