Share Market Update: वित्त वर्ष 2025-26 के पहले कारोबारी दिन यानी आज (मंगलवार, 1 अप्रैल) शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब −1,103.10 (-1.42%) अंक गिरकर 76,311.82 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी करीब −264.80 (-1.13%) अंक गिरकर 23,254.55 पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट है. इंफोसिस, टीसीएस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2% तक की गिरावट आई है. पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर 1.5% ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी देखी जा रही है. सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.36% की गिरावट आई है. ऑटो, मीडिया और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में मामूली तेजी है.

Also Read This: आज से सलाना 12 लाख की कमाई पर NO Income Tax: 1 अप्रैल से शुरू हुए 10 बड़े बदलाव, कार खरीदना और सफर करना हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.58%, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.96% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.43% ऊपर है.

28 मार्च को अमेरिका का डॉव जोन्स 1% बढ़कर 42,001 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.14% गिरा, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.55% ऊपर बंद हुआ.

28 मार्च को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4,352.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 7,646.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने 2,014.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 37,585.68 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.

बाजार में गिरावट के तीन कारण (Share Market Update)

  • Trump’s reciprocal tariff: अमेरिका कल से भारतीय उत्पादों पर 100% टैरिफ लगा सकता है. पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि भारत हमसे 100% से ज़्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं.
  • Foreign investors’ selling: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार भारतीय शेयर बाज़ार से पैसे निकाल रहे हैं. यह बिकवाली बाज़ार में दबाव बढ़ने की एक बड़ी वजह हो सकती है, ख़ासकर तब जब निवेशक दूसरे बाज़ारों का रुख कर रहे हैं.
  • Economic uncertainty: वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और 2025 की पहली तिमाही में अमेरिकी जीडीपी में 2.8% की गिरावट के अनुमान ने निवेशकों का भरोसा कम कर दिया है. इससे शेयर बाज़ार में अस्थिरता बढ़ रही है.

Also Read This: LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये हुआ सस्ता, नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने दी राहत, जानें अपने शहर का प्राइस