रायपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कांकेर जिले के पखांजुर के पास हुए नक्सली हमले में शहीद बी.एस.एफ. के जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने नक्सली हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

आपको बता दें कि पखांजूर मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर मोहल्ला जंगल में गुरुवार सुबह बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. नक्सलियों की गोलीबारी के जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ हुई फायरिंग में 4 जवान शहीद हो गए हैं. जिनमें एक एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.