राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा समेत उसके साथियों को जमानत मिल गई है। लोकायुक्त 60 दिन में चालान पेश नहीं कर सकी। जिसकी वजह से उन्हें जमानत मिल गई है। वहीं इस जमानत का कांग्रेस ने विरोध किया है। आज कांग्रेस इसे लेकर सड़कों पर उतरेगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने दोपहर 3 बजे प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। लोकायुक्त पुलिस के 60 दिन में चालान पेश नहीं करने पर सौरभ शर्मा और उसके साथियों को जमानत मिली है। वहीं कांग्रेस ने जानबूझकर चालान पेश नहीं करने का आरोप लगाया है।  

नए लोगो को पार्टी से जोड़ने की कला सीखेंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष

कल दिल्ली में एमपी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक होगी। प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष इस बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष नए लोगो को पार्टी से जोड़ने की कला सीखेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी भी बैठक में शामिल होंगे। एमपी कांग्रेस संगठन को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। एमपी में कांग्रेस संगठन में कसावट को लेकर जिला अध्यक्ष से फीडबैक लिया जाएगा। कांग्रेस संगठन से नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया जाएगा। एमपी खेमेबाजी आपसी मनमुटाव को खत्म करने पर भी बैठक में मंथन होगा। सबसे ज्यादा सदस्यता दिलाने वाले जिला अध्यक्ष के कद को बढ़ाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजे तीर्थ मेला प्राधिकरण की बैठक लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे सीएम हाउस में मुलाकात करेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H