सीतापुर. हरगांव क्षेत्र के मुद्रासन में मजरा नयापुरवा के एक घर में ब्लास्ट हो गया है. खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से घर में आग लगी. जिसमें 3 बकरियों की मौत हो गई. वहीं दो मवेशी झुलस गए. इसके अलावा लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवाओं के चलते आग बढ़ती गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक नयापुरवा के रहने वाले किशोर के घर में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई. इस घटना में उनके घर के बाहर रखा टेंट का सामान भी जल गया. वहीं, पड़ोसी रामसागर की तीन बकरियां और उनका घरेलू सामान भी जल गया. एक अन्य ग्रामीण की भैंस भी झुलस गई.
इसे भी पढ़ें : पूजा करने गए थे चाचा-भतीजा, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई दोनों की जान, परिवार में पसरा मातम
पीड़ितों के लिए किया गया राशन का इंतजाम
हालांकि जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने स्थिति संभाल ली थी. इस आगजनी के बाद पीड़ित परिवारों के लिए राशन और अन्य इंतजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में पीड़ित को एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. नुकसान का आंकलन करने के बाद राजस्व विभाग की ओर से पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें