राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से मौसम बदला हुआ है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में बादल बने हुए हैं। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं आज प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण प्रदेश के दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है।
READ MORE: 2 अप्रैल महाकाल आरती: रजत मुकुट अर्पित कर भगवान महाकाल का गणेश रूपी श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 24 जिलों में आज बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में बैतूल हरदा शाहपुर सीहोर में बारिश दर्ज की गई है। महाराष्ट्र और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान सीधी में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 20.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन-टर्फ की वजह से प्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। भोपाल में पूरे दिन बादल रहे। जबलपुर, नीमच, मंदसौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया और कटनी में गरज-चमक, तेज आंधी का असर भी देखने को मिला।बुधवार-गुरुवार को नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। गुरुवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। उसके असर से गुरुवार को ग्वालियर, चंबल संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें