पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का परिवार एक बार फिर विवादों में घिर गया है। चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर आमने-सामने हैं. अब घर के भीतर चल रही रार ने इस परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। जानकारी के अनुसार अभी जो विवाद सामने आया है वह जमीन और संपत्ति से जुड़ा है। चिराग पासवान की मां ने अपनी देवरानियों पर FIR दर्ज कराई है,जिससे रामविलास पासवान की विरासत पर विवाद बढ़ गया है। जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…
चिराग पासवान की मां राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। विवाद जमीन के बंटवारे को लेकर गहराया है। रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ये है मामला…
राजकुमारी देवी का कहना है कि 29 मार्च की शाम मेरी दोनों देवरानियां अपने बॉडीगार्ड और ड्राइवरों के साथ घर आईं. 30 मार्च को अचानक वे मेरे कमरे में घुस आईं और मेरे कपड़े, गहने, बिस्तर बाहर फेंक दिए. बेडरूम और बाथरूम में ताले जड़ दिए। जिसके बाद राजकुमारी देवी ने अलौली थाना, खगड़िया में पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, उनके बॉडीगार्ड और दो ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
राजनीति में नया मोड़ आ धमाका
वहीं लोगों का कहना है कि बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ धमाका है। रामविलास पासवान की पत्नी को उनके ही घर से बाहर कर दिया गया। लोग तो ये भी कह रहे है कि राजनीति में कुर्सी की लड़ाई तो बहुत देखी, लेकिन अब तो घर-आंगन पर भी कब्जे की नौबत आ गई। लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर मामले को तूल दे दिया। वीडियो में राजकुमारी देवी का दर्द छलक रहा है, पर सत्ता की साजिशें ठहाके लगा रही हैं।
एक वक्त था जब पूर्व मंत्री पासवान के नाम पर बिहार में राजनीति चलती थी, आज उनकी यादों को भी बेदखल किया जा रहा है। “घर तो हमारा ही था!” राजकुमारी देवी की यही पुकार अब सुर्खियों में है। पर राजनीति में रिश्ते कब तक टिकते ? जब भाई-भतीजे ही सियासी वारिस होने की होड़ में हैं, तो पत्नी की फरियाद कौन सुनें ? अब देखना यह है कि यह मुद्दा सिर्फ घरेलू कलह बनकर रह जाएगा या बिहार की सियासी गलियों में कोई नया भूचाल लाएगा।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें